सोनियाना। भदेसर उपखंड क्षेत्र के रेवलिया कला गांव में रविवार को सन्नाटा छा गया रेवलिया कला गांव में लोग घरों के ताला लगाकर मां चामुंडा माता के मंदिर पर चले गए तो कुछ लोग हनुमान जी मंदिर पर चले गए वही कुछ लोग अपने अपने कुवे पर चले गए एवं वहीं पर ही खाना बनाया गया।
रेवलिया कला निवासी हिम्मत सिंह राजपूत ने बताया कि शनिवार को कस्बे के सभी धार्मिक स्थान पर हवन यज्ञ करवाया गए एवं सभी धार्मिक स्थानों पर गांव के भेरुजी बावजी, चामुंडा माता मंदिर, हनुमान मंदिर, चारभुजा मंदिर एवं सभी देवी देवताओं के अखंड दीपक चालू करवाए गए।
ग्रामीण जनों ने सामूहिक निर्णय लिया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरे कस्बे को खाली किया जाएगा जिसमें एक भी घर में कोई भी बालक बालिका अथवा महिलाएं नहीं रहेगी सभी जने धार्मिक स्थल पर अथवा अपने अपने खेत खलियान पर जाएंगे एवं खाना वहीं बनाया और खाया इसी निर्णय के तहत रविवार को प्रातः है 6:00 से 7:00 के बीच में लगभग लगभग सभी घरों में ताले लग गए एवं सभी ग्रामीण जन धार्मिक स्थल एवं खेत खलियान की ओर चले गए पूरे गांव में इस निर्णय के बाद सन्नाटा पसर गया।
ग्रामीण जनों ने बताया कि इस 1 दिन के सामूहिक निर्णय के पश्चात संध्या कालीन बेला में सभी अपने अपने घरों में पहुचे।