Invalid slider ID or alias.

जिला परिषद सीईओ ज्ञानमल खटीक ने घर-घर जाकर कोरोना संक्रमितों से की बात, पुठोली में कोविड केयर सेंटर का विजिट कर दिए निर्देश।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़ जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक द्वारा ग्राम पंचायत चौगावरी में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की घर-घर जाकर पूछताछ की एवं उनके स्वास्थ्य, दवाई और अन्य आवश्यक प्रोटोकॉल के निर्देशों की पालना करने हेतु समझाइश की। सभी मरीजों ने सकारात्मक सोच रखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करते हुए इस कोरोना महामारी से लड़कर इस को हराने का जज्बा दिखाया। इसके साथ ही सीईओ ने गंगरार पंचायत समिति के विकास अधिकारी के साथ पुठोली ग्राम पंचायत स्थित कोविड केयर सेंटर का विजिट कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस मौके पर उन्होंने पुठोली में ग्रामीणों को चिरंजीवी योजना का पालिसी वितरण भी किया।
सीईओ खटीक ने सभी से अपील की है कि कोरोना महामारी घातक है किंतु इससे बचा भी जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन की पालना करने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, बार-बार हाथ धोना, सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए इस बीमारी से निजात पाया जा सकता है।
Don`t copy text!