Invalid slider ID or alias.

जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में खुलने लगे हैं कोविड केयर सेंटर जिला परिषद सीईओ ने किया निरीक्षण।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। कोरोना महामारी रोकथाम को लेकर जिले की हर ग्राम पंचायत में कोविड केयर सेंटर खोलने कार्य तेज़ गति से प्रगतिरत है एवं कई ग्राम पंचायतों में कोविड केयर सेंटर खोले भी जा चुके हैं। जिला परिषद सीईओ ज्ञानमल खटीक ने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालय एराल पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ में ग्राम पंचायत स्तर पर कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की गई, जिसमें एक कोरोना संक्रमित महिला को भर्ती कर अन्य सुविधाएं जुटाई गई। इसी प्रकार से पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ के ग्राम पंचायत सेमलपुरा एवं ग्राम पंचायत धनेतकला में भी कोविड केयर सेंटर खोल कर आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। सीईओ ने सभी पंचायत समिति के विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिस पंचायत में दस से ज्यादा संक्रमित हैं, वहां प्राथमिकता के आधार पर कोविड केयर सेंटर की स्थापना की जाए एवं जिले की प्रत्येक पंचायत में कोविड केयर सेंटर खोले जाएं।
Don`t copy text!