राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय बहुजन साहित्य अकादमी ओजस्वी चित्तौड़गढ़ ने अपील कि खतरे में ना डालें अपने जीवन को।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
कोरोनावायरस के विकराल रूप से हर पल हताहत हो रहे आम लोगों तथा पोजेटीव आ रहे लोगों की संख्या पर खेद प्रकट करते हुए भारतीय बहुजन साहित्य अकादमी भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष चित्तौड़गढ़ के मदन सालवी ओजस्वी ने बताया कि वर्तमान में कोरोनावायरस महामारी के चलते सभी लोग अपने घर के भीतर ही रहें। बहूत अधिक आवश्यकता होने पर ही सरकारी एडवाइजरी के अनुसार ही घर से बाहर निकलें।
ओजस्वी ने बताया कि इस समय ना तो कोई सामाजिक आयोजन किये जाएं और ना ही कोई किसी को अपने घर पर बुलाएं। इस वक्त कोराना संक्रमण महामारी के फेलने से
हम हर एक की जान बच जाए यह बड़ी बात हे।
अभी भी लोग इधर उधर घुम रहे हे, अनावश्यक ही घरों से बाहर निकल रहे, ऐसा करना कितना नुक़सान प्रद हे, इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता।
ओजस्वी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि कोई भी बिना आवश्यक कारण के अपने वाहन से निकल गया तो वर्तमान कोरोना गाइड़ लाईन के अनुसार गाड़ी भी जब्त हो सकती हे तथा आप भी घर नहीं पहुंच कर कहीं कोरेन्टाइन होने को जाना पड़ सकता है। अभी तक अनेकों लोग जिनकी उम्र बहुत कम है वो भी कितने ही कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हे। अपनी जान की जीवन की हिफाजत करें।
उन्होंने कहा कि अपनी जान बचाने के लिए अपने मुंह पर मेडीकल मास्क रखें। आपस में दूरी बनाएं रखें। किसी को भी आपस में छूने से बचे, अपने हाथों को किसी के छू जाने पर बार बार साबुन से धोते रहे।
ओजस्वी ने सबसे अपील की कि आप ओर हम सभी अपने घर के भीतर रह कर अपनी जान बचाएं, सरकार की एडवाइजरी का पालन करें।
अभी भी यदि हम कोरोना वायरस की गंभीरता को ना समझकर हल्के में लिया तो बहूत भारी पड़ सकता है, ओर परिणाम गंभीर हो सकते है।