शंभूपुरा।बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर के निर्देशन के बाद घटियावली पंचायत मुख्यालत पर मंगलवार को कोविड केयर सेंटर बनाया गया।
घटियावली में 10 बेड का कोविड केअर सेन्टर बनाया जहा चारपाई/फोल्डिंग तख्त बेड के रूप में लगावाया, स्कूल की फर्श शीट बिछवा कर पलंग पर डिस्टेंस के साथ गद्दा और उस पर सफेद बेडशीट बिछवाई, प्रत्येक सेन्टर पर 2 बाल्टी 2 मग, तथा कोरोना मरीज के लिए साबुन, टूथ ब्रश, हेयर ऑयल, पानी की मटकी, टॉयलेट की सांफ़ सफाई आदि स्थानीय स्तर पर व्यवस्था की गई।
उपर्युक्त व्यवस्था ग्राम पंचायत की कोविड 19 प्रबंधन समिति द्वारा किया गया। इस दौरान उपसरपंच ज्ञानेश्वरपुरी गोस्वामी ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली और कहा कि यहाँ कोविड केयर सेंटर खुलने से क्षेत्र के सभी संक्रमितों को यही सर्व सुविधाओ के साथ रखा जाएगा ताकि क्षेत्र में इस महामारी को फैलने से रोका जा सके।
इस अवसर पर दीनदयाल, प्रदीप सिंह, जगदीश कड़वासरा, सीमा वैष्णव, गिरिराज सोमानी आदि उपस्थित रहे।