Invalid slider ID or alias.

सांसद जोशी ने नई दिल्ली में की लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला व केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से भेंट

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष माननीय ओम बिड़ला व केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से भेंट की तथा कोरोना महामारी के संबध में संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के लिये स्वास्थ्य सुविधाओं व सरकार के द्वारा किये जा रहे कार्यो के संबध में चर्चा की।
सांसद जोशी ने इस भेंट के दौरान बताया की वर्तमान में देश कोविड-19 की अत्यंत महत्वपूर्ण चुनौती का सामना कर रहा है, तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के द्वारा लगातार आमजन को अधिकाधिक राहत मिले इस हेतु कार्य किये जा रहे है, साथ ही केन्द्र सरकार एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा इस आपदा से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है तथा पूर्व में भी संसदीय क्षेत्र के लिए आवश्यकतानुसार चिकित्सकीय दवाईयों समेत अन्य सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध करवाई गई थी।
वर्तमान में देश में तरल मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन को विगत 1 वर्ष के भीतर 10 गुना बढाया गया है, ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये भारतीय रेलवे के द्वारा देश में 19 ऑक्सीजन ट्रेनें चलायी जा रही है, इसके साथ ही टैंकरों के जल्दी आवागमन के लिये भारतीय वायुसेना के द्वारा हवाई मार्ग से खाली टैंकरों को ऑक्सीजन फिलिंग प्लांट तक पंहुचाया जा रहा है। केन्द्र सरकार के द्वारा ऑक्सीजन सिलेन्डरों की भी पर्याप्त खरीद की गयी हैं तथा ओर अतिरिक्त खरीद हेतु कार्योदेश जारी किया जा चुका है।
इसके साथ ही रेमडेसिविर दवा के लिये अप्रेल तक जहॉ देश में 10 प्लांट कार्य कर रहे थे उन्हे बढाकर 55 किया गया है, उत्पादन को भी 30 लाख से बढाकर 103 लाख यूनिट किया गया हैं। वैक्सिनेशन में राज्यों के लिये 16.33 करोड खुराकें निःशुल्क राज्यों को आवटिंत कि जा चुकी है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड लोगों को मई-जुन के लिये निःशुल्क प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किग्रा राशन प्रदान किया जाना है। इसके अलावा भी केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों के लिये वर्ष 2021 हेतु राज्य आपदा राहत कोष के केन्द्रीय हिस्से की राशि निर्धारित समय से पहले ही राज्यों को हस्तानान्तरीत कर दि है।
सांसद जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया की वर्तमान समय में संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ एवं उदयपुर जिले समेत पुरे राजस्थान प्रदेश में चिकित्सालयो में जीवन रक्षक मेडिकल ऑक्सीजन एवं रेमेडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता को आवश्यकतानुसार ओर बढाये जाने की आवश्यकता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर विभिन्न देशों के द्वारा भी ऑक्सीजन एवं रेमेडेसिविर इंजेक्शन भारत को अपल्ब्ध कराये जा रहे हैं तथा भारत सरकार के द्वारा राजस्थान राज्य को अतिरिक्त 100 मेट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन तथा 1 लाख 67 हजार ओर अतिरिक्त रेमेडेसिविर इन्जेक्शन उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन दिया है।
इसके साथ ही राज्य सरकार से अपेक्षा की हैं की केन्द्र द्वारा दिये जा रहे संसाधनों का प्रशासन के द्वारा उचित प्रबन्धन कर आम जरूरतमंद तक समय पर पंहुचाया जाना सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ के लिये चुंकि चित्तौड़गढ़ जिले में आक्सीजन प्लांट भारत सरकार की मदद से लग गया और प्रधानमंत्री ने सभी जिलो में आक्सीजन प्लांट लगवाने की घोषणा की हैं, जिसमें प्रतापगढ़ जिले में भी प्राथमिकता के आधार पर चयन कर आक्सीजन प्लांट प्राथमिकता से लगायें जाने का आग्रह किया।
सांसद जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री के माध्यम से सरकार से आग्रह किया की संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के जिला चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, उदयपुर समेत पुरे राजस्थान में मेडिकल ऑक्सीजन एवं रेमेडेसिविर इंजेक्शन सहित अन्य चिकित्सकिय उपकरणो की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कि जाये। इसके साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा लगातार विकट परिस्थितियों में की जा रही मदद के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का आभार व्यक्त किया।
इसके साथ ही भाजपा राजस्थान प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतिष पूनियां, राजस्थान विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गुलाब चन्द्र कटारीया एवं भाजपा संगठन प्रदेश महामंत्री चन्द्रशेखर राजस्थान प्रदेश की आवश्यकताओं के लिये लगातार केन्द्र सरकार के सम्पर्क में है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के साथ भेंट के दौरान जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा भी साथ में उपस्थित रहे।
Don`t copy text!