Invalid slider ID or alias.

कोविड केयर सेंटर से पाँच बंदी फरार, पुलिस ने 12 घण्टे के अंदर दो बंदी पुनः गिरफ्तार किये।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। सांवरियाजी जिला चिकित्सालय परिसर में बने बंदियों के कोविड- केयर सेंटर में क्वॉरेंटाइन किए गए 5 बंदी आज सुबह जल्दी 4:30 बजे के लगभग सेंटर से फरार हो गए।
दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने बताया कि जिले के कई थाना पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में पांच मुल्जिमान को गिरफ्तार कर उन की कोविड की जाँच करवाकर राजकीय सांवरिया चित्तौड़गढ़ में बने कोविड केयर सेंटर में निगरानी हेतु भर्ती करवाया गया था। उक्त पांचों बंदी पिंटू पिता संतोष उर्फ छोटू ब्राह्मण निवासी हरपुरा थाना पारसोली, पप्पू पिता रामलाल जोगी निवासी घोसुंडा थाना चंदेरिया, संजय पिता सुकरत हरिजन निवासी धारडी थाना सिंगोली जिला नीमच मध्य प्रदेश, मुकेश उर्फ पप्पू पिता कन्हैया लाल सालवी निवासी चावंडिया थाना पारसोली, कुलदीप पिता उमेद सिंह राजपूत निवासी किसनियाखेड़ी थाना कपासन जिला जिला चित्तौड़गढ़ आज सुबह जल्दी 4:30 बजे के लगभग कोविड केयर सेंटर की छत के रास्ते से फरार हो गए जिसकी सूचना पर सदर थाना पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और और फरार बंदियों की तलाश हेतु जिले भर में नाकाबंदी करवाई गई। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल, डीवाईएसपी लाभूराम व थाना अधिकारी सदर दर्शन सिंह भी मौके पर पहुंचे। नाकाबंदी के दौरान जिला पुलिस द्वारा त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए चंदेरिया थाना पुलिस द्वारा बंदी पप्पू जोगी व बेगू थाना पुलिस द्वारा बंदी संजय हरिजन को पुनःगिरफ्तार कर लिया है । फरार बंदियों की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीमें बनाकर उनकी तलाश में रवाना की गई है ।साथ ही फरार बंदियों के संबंधित थाना पुलिस को भी उनकी गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। फरार पांचो बंदियों के विरुद्ध सदर थाना चित्तौड़गढ़ पर प्रकरण दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Don`t copy text!