बस्सी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने हेतु चित्तौड़गढ़ विधायक ने चिकित्सा मंत्री को लिखा पत्र।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर विधानसभा क्षेत्र के बस्सी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को विकसित कर आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने हेेतु अनुशंषा की।
विधायक प्रवक्ता गिरीश दीक्षित ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को आदर्श (माॅडल) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विकसित किये जाने की घोषणा की गई, जिसके अनुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में परिवर्तित किया जाना है। आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा ग्रामीण एवं उपनगरीय क्षेत्रों में गुणवत्ता पूर्ण निरन्तर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेगी।
विधायक आक्या द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को पत्र के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर अवगत कराया कि विधानसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ़ का बस्सी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उपतहसील मुख्यालय पर स्थित है जो कि जिला चिकित्सालय से करीब 25 कि.मी. दूर स्थित है। उपतहसील बस्सी के आसपास की अधिकांश ग्राम पंचायतों के लोग चिकित्सा हेतु बस्सी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ही आते है। बस्सी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक स्थित होने से किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने, गंभीर रोगी को आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध होगी। जिससे आमजन को चिकित्सा के क्षेत्र में आने वाली समस्याओं से राहत मिल सकेगी।