Invalid slider ID or alias.

धीरजी का खेड़ा में कोविड कोरोनटाइन सेंटर किया स्थापित।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@श्री सुरेश नायक।

ग्राम विकास अधिकारी गणपत सिह ने बताया की राजीव गांधी सेवा केन्द्र धीरजी का खेड़ा पर रविवार को बेठक आयोजित की गई। प्रधानाध्यापक दिनेश सहलोत ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सेंटर स्थापित करवाया और एएनएम,आगनवाडी कार्यकर्ता, सहयोगी, अध्यापकों को दिशा निर्देश की जानकारी दी गई और बताया की सभी आवश्यक सुविधाएं सेंटर पर होगी।
प्रकाश खटिक ने बताया की बाहर से आने वाले को गांव में नही रखे और कोविड कोरोनटाइन सेंटर पर रखा जाये। ताकि कोरोना को फेलने से रोका जा सके।
इस अवसर पर पटवारी विनोद कुमार, एएनएम कंकु सुथार, सुनिता माली, एलडीसी भंवरलाल जाट, अध्यापक महेश आचार्य, सत्यनारायण सुखवाल, कमलेश, विरेंद्र सिह, आगनवाडी कार्यकर्ता नीलम राव, गीता कुम्हार, शांता गिरी आदि आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगी उपस्थित थे।
Don`t copy text!