Invalid slider ID or alias.

सीए ब्रान्च चित्तौड़गढ़ द्वारा शनिवार रविवार को वेबिनार का हुआ आयोजन , करीब 500 सीए उपस्थित रहे।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

प्रत्येक ट्रस्ट एवं पंजीकृत संस्था को अब आयकर अधिनियम के तहत 30 जून 2021 से पूर्व पंजीकरण करवाना आवश्यक है उक्त कथन देश के प्रसिद्ध टेक्स गुरु सीए (डॉ) गिरीश आहूजा ने वर्चुअल सेमिनार में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ट्रस्ट, सामाजिक एवं पुण्यार्थ संस्थाओं को उक्त पंजीकरण का प्रत्येक 5 वर्ष में नवीनीकरण भी कराना होगा। डॉ आहूजा ने लगभग 500 उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि समय अनुरूप आयकर अधिनियम में व्यापक परिवर्तन हुए हैं और अब बहुत ही सजगता एवं पूर्ण सत्यता के साथ ट्रस्ट एवं संस्थाओं को आयकर कानून का पालन करना पड़ेगा ।
शनिवार सायं आयोजित वेबीनार में मुख्य अतिथि सी आई आर सी चेयरमैन सीए निलेश गुप्ता ने कोरोना के समय सीए सदस्यों से एक दूसरे का यथासंभव सहयोग कर हौसला बनाए रखने की अपील की। सी आई आर सी कोषाध्यक्ष सीए दिनेश जैन ने सभी प्रतिभागी सदस्यों द्वारा पूछे प्रश्नों का डॉक्टर गिरीश अहूजा से पूर्ण संतुष्टि के साथ समाधान प्राप्त किया। प्रारंभ में सीए ब्रांच चित्तौड़गढ़ के चेयरमैन सीए राकेश सिसोदिया ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि उक्त वेबीनार चित्तौड़गढ़ ब्यावर एवं श्री गंगानगर ब्रांच ने संयुक्त रूप से आयोजित की । सिसोदिया ने बताया कि कोरोना के समय सदस्य ज्यादा से ज्यादा व्यस्त रहें इसके लिए चित्तौड़गढ़ ब्रांच द्वारा लगातार शनिवार एवं रविवार को वेबीनार का आयोजन देश के ख्यातनाम विशेषज्ञों के सहयोग से किया जा रहा है । रविवार को आयोजित वेबीनार में दिल्ली के आयकर विशेषज्ञ सीए अभिषेक जैन एवं जोधपुर के सीएम मनोज गुप्ता ने आयकर रिटर्न एवं टैक्स ऑडिट के बारे में विस्तार से चर्चा की । वेबीनार में मुख्य अतिथि सीए सतीश गुप्ता ने सीए टास्क फोर्स द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डालते हुए यथासंभव मदद करने पर जोर दिया। इस वेबिनार के संयुक्त आयोजनकर्ता किशनगढ़ ब्रांच चेयरमैन साकेत कालानी, ब्रांच सेक्रेटरी बी के डाड सहित 475 सीए उपस्थित थे।

Don`t copy text!