वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। प्रशासन द्वारा कोविड – 19 को लेकर सावधानियां बरती जा रही है। पुलिस टीम लगातार दिनभर कडी धूप में नाकाबंदी कर लोगों को समझाईश कर बिना किसी वजह घूमने पर रोक लगा रही है। आमजन को समझाईश की जा रही है कि जरूरी काम होने पर ही अपने घरों से बाहर निकले अन्यथा अपने घर पर रहे। बिना किसी वजह अपने आप को जोखिम में ना डालें लगातार इस कोविड के बढ़ते हालातों को देखते हुए फालतू घूमने वाले लोगों के चालान भी काटे। रविवार को ढाई – तीन बजे उपखण्ड अधिकारी सुखाराम पिण्डेल, थानाधिकारी औंकार सिंह चारण मय जाप्ते के साथ गांव के मुख्य मार्गो व कपड़े के सदर बाजार में पैदल मार्क फास्ट की तरह गांव की मुख्य गलियों में दौरा किया। प्रशासन अधिकारियों ने गांव के कपड़े की दुकान पर ग्राहकों के पाये जाने पर पांच हजार (5000) का चालान काटा। आगे से इस तरह की गलती नहीं करे इसके लिए दुकानदारों को हिदायत दी।
लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि सुबह सुबह 8 से 11 बजे कपड़े का मुख्य सदर बाजार में अधिकारियों के नहीं पहुंचने से हालात जश के तस बने हुए हैं। जबकि बडे़ व्यापारियों के हालात अभी भी वही है। सुबह सुबह भारी भीड़ देखी जा सकती है।