जिला पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चित्तौड़गढ़ में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने हेतु फ्लैग मार्च निकाला।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क
चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिल सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना कराने एवं लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने हेतु फ्लैग मार्च एवं रूट मार्च किया गया।
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर रविवार शाम को पुलिस के अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुलिस जवानों के साथ जिला मुख्यालय पर एवं जिले के मुख्य मुख्य कस्बों में कोरोना के प्रति जागरूक करने एवं सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन की पालना कराने हेतु फ्लैग मार्च एवं रूट मार्च किया गया।
रूट मार्च में जिला कलेक्टर तारा चंद मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल, जिला परिषद सीईओ ज्ञान मल खटीक, यूआईटी सचिव सीडी चारण, पुलिस उप अधीक्षक एससी एसटी प्रकोष्ठ लाभु राम, शहर कोतवाल तुलसीराम, सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह, यातायात प्रभारी, महिला थाना के स्टाफ सहित पुलिस लाइन व थानों के जाब्ते ने मिलकर शहर के मीरा नगर चौकी से प्रारंभ कर प्रताप सर्कल, जिला क्लब, कुंभा नगर सब्जी मंडी, फव्वारा चौक, प्रताप नगर चौराहा, हॉस्पिटल रोड, बिरला हॉस्पिटल, सेंती होते हुए मधुबन में समाप्त हुई। प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी एवं जवानो ने संपूर्ण मार्ग में पैदल रूट मार्च किया।
जिले के अन्य मुख्य कस्बो के थानाधिकारियों ने भी अपने समस्त जाप्ते के साथ फ्लैग मार्च निकालकर लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना कराने के लिए जागरूक किया।