Invalid slider ID or alias.

एडीएम रतन कुमार ने आजोलिया का खेड़ा का किया दौरा।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@


चित्तौड़गढ़। आजोलियों का खेड़ा गांव में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार स्वामी, उपखंड अधिकारी मुकेश कुमार मीणा, विकास अधिकारी भरत व्यास एवं थानाधिकारी गंगरार द्वारा गांव का भ्रमण किया गया। मेडिकल टीम द्वारा डोर टू डोर सर्वे कर 50 सैंपल लिए गए। ग्रामवासियों को अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वारा मास्क वितरण किया गया एवं मास्क पहनने, सामाजिक दूरी रखने और वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया गया। एडीएम ने बताया कि गांव में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आजोलियों का खेड़ा को कोविड केयर सेंटर के रूप में स्थापित किया गया है। मेडिकल टीम द्वारा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है। गांव को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर ग्राम पंचायत द्वारा बैरिकेडिंग लगवाई गई है।

Don`t copy text!