वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
शंभूपुरा।दिनांक 23 अप्रैल को प्रार्थी मुकेश पिता जमनाशंकर तेली निवासी गिलुण्ड ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 22 अप्रैल को शाम को मेरी मोटरसाईकिल को लेकर जोगणिया माता माताजी की ओरडी लेकर गया था। मोटरसाईकिल को मंदिर के बाहर खडी की दर्शन करके मैं वापस बाहर आया तो मेरी मोटरसाईकिल नहीं मिली कोई चोर मोटरसाईकिल चोरी करके ले गया। जिस पर प्रकरण दर्ज किया।
मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को देखते हुवे जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ दीपक भार्गव के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय हिम्मत सिंह देवल तथा वृत्ताधिकारी भदेसर अदिति चौधरी के निर्देशन में कैलाश चन्द्र सोनी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना शम्भुपुरा के नेतृत्व में टीम के द्वारा मुखबीर की सुचना एवं आसुचना सकंलन के द्वारा अभियुक्तगण नन्दलाल (20) पिता नारायण लाल डांगी निवासी गिलुण्ड थाना शम्भुपुरा और सुरेश (21) पिता बोथलाल डांगी निवासी बालाजी मन्दिर के पास गिलुण्ड थाना शम्भुपुरा को गिरफ्तार कर प्रकरण में वांछित हिरो स्पलेण्डर प्लस मोटरसाईकिल को अभियुक्ततो के कब्जे से बरामद की गई। इसके अलावा अभियक्ततो से पुछताछ के आधार पर जिले के अन्य थाना क्षैत्रो से अलग अलग स्थानों से चुरायी गई कुल 8 मोटरसाईकिलें, व 1 मोटरसाईकिल के चैचिस व 2 मोटरसाईकिल के इंजन दोनो अभियुक्ततो के कब्जे से बरामद की गई। धारा 102 सीआरपीसी में जब्त किया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही में इनका रहा विशेष योगदान-
—————————————————-
कैलाश चन्द्र सोनी पु.नि थानाधिकारी, विनित कुमार हैड कानि, दुर्गेश चन्द्र हैड कानि, रामहंस कानि, संदीप कुमार कानि, भागीरथ कानि, दिलीप कुमार कानि, किशन लाल कानि, जितेन्द्र कुमार कानि, आसूचना अधिकारी श्योपत बिश्नोई कानि, देवकिशन का पूरी कार्यवाही में विशेष योगदान रहा।