Invalid slider ID or alias.

जिले में 993 बेड्स की क्षमता के साथ 22 कोविड केयर सेंटर्स हैं संचालित।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।


चित्तौड़गढ़। जिले में निरंतर कोविड केयर सेंटर्स का विस्तार किया जा रहा है। कार्यभार संभालने के बाद से ही जिला कलक्टर ताराचंद मीणा अधिक से अधिक कोविड केयर सेंटर खोलने में जुटे हुए हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार वर्तमान में जिले के 11 ब्लॉक्स में कुल 22 कोविड केयर सेंटर स्थापित किये गए हैं, जिनकी कुल क्षमता 993 बेड्स हैं और कुल 80 मरीज़ भर्ती है। इसके अलावा डीसीएच सीताफल में 70, एमपी बिरला होस्पिटल में 30, जिला चिकित्सालय में 204, उप जिला चिकित्सालय निम्बाहेडा में 38 बेड की क्षमता है। इस प्रकार इन चारों अस्पतालों में कुल 332 बेड की क्षमता विद्यमान है।
बुधवार को जिला कलक्टर ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में और नगर निकायों के वार्डों में कोविड केयर सेंटर खोलने के भी निर्देश दिए हैं ताकि कोरोना मरीजों को बेड के लिए परेशान न होना पड़े और उसे अपने घर के पास ही इलाज उपलब्ध हो सके।

Don`t copy text!