राशमी क्षैत्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्थानीय प्रशासन सतर्क है । बीसीएमओ डॉ मेघराम मीना ने बताया कि रविवार को राशमी हॉस्पिटल में 31 सैंपल लिए गए। आज जारी सूची में 10 संक्रमित निकले। जिनमे 3 राशमी के 1 कीरखेड़ा एवं 6 जगपुरा से है। साथ ही क्षेत्र में सोमवार को रूद गाँव मे 3 टीम बनाकर घर घर सर्वे किया जाएगा। क्योंकि वहां पिछले दिनों कुछ मौते हो चुकी हैं। साथ ही एसडीएम सुनील शर्मा ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण राशमी में चार जगह जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया है। सभी अधिकारियों को बिना किसी लापरवाही के कार्य करने के निर्देश दिए। एसडीएम शर्मा ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे भी अपने पारिवारिक समारोह यथासंभव छोटे रखें एवं सीमित संख्या में मेहमानों को आमन्त्रित करेंं। यथासंभव भीड़भाड़ वाले स्थानों इत्यादि में जाने से बचें तथा आवश्यक होने पर ही सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करें। ऐसे स्थान या आयोजन, जहां 50 या 50 से अधिक की संख्या में व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना हो जैसे, गैर, धार्मिक आयोजन, मृत्यु-भोज आदि पर ना जाएं। कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें । सर्दी , जुखाम, खांसी, बुखार जैसे लक्षण होने पर तत्काल अपनी सेंपलिंग कराए । बाहर राज्य से आने वाले लोगों पर नजर रखी जाकर उनकी सूचना स्थानीय प्रशासन को उपलब्ध कराए।