चित्तौड़गढ़।जिला कलक्टर ताराचंद मीणा पहले दिन से ही कोरोना रोकथाम को लेकर प्राथमिकता से कार्य करने में जुटे हुए हैं। कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए जिला कलक्टर रावतभाटा पहुंचे जहाँ उन्होंने कोविड केयर सेंटर केनेडियन होस्टल टाउनशिप विक्रमनगर का निरीक्षण किया। इसी के साथ परमाणु बिजलीघर चिकित्सालय का निरीक्षण कर वहाँ के हालात पर भी जानकारी ली।
जिला कलक्टर को परमाणु बिजलीघर के स्थल निदेशक एन के पुष्पकार और मानव संसाधन प्रमुख राजिव दुधे ने कोरोना से लड़ाई में सकारात्मक सहयोग का भरोसा दिलाया। इसी दौरान जिला कलक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जनजाति बालिका छात्रावास में बने वैकल्पिक कोविड केयर सेंटर और आरएपीपी वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने आरएपीपी कोलोनी में कोरोना संक्रमण रोकने हेतु उपयुक्त उपाय करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि जरूरत पड़ी तो हम सख्त कदम भी उठाएंगे।
जिला कलक्टर ने नगर पालिका रावतभाटा के सभागार में अध्यक्ष और पार्षदों की बैठक लेकर सभी से सहयोग की अपील की और सभी ने सकारात्मक सहयोग हेतु जिला कलक्टर को आश्वस्त किया। जिला कलक्टर ने बताया कि रावतभाटा में डोर टू डोर कैंपेन भी शुरू कर दी गई है।
जिला कलक्टर के भ्रमण के दौरान एडिशनल एसपी तृप्ति विजयवर्गीय, एसडीएम रामसुख गुर्जर, पुलिस उपाधीक्षक झाबरमल यादव, तहसीलदार सौरभ गुर्जर, थानाधिकारी राजाराम गुर्जर, बीसीएमओ डॉ जी जे परमार, सीएचसी प्रभारी डॉ अनीश जाटव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।