Invalid slider ID or alias.

एमआरपी से अधिक पर समान बेचने वाले पर होगी कार्यवाही, उपभोक्ता हेल्पलाइन नम्बर पर दे सूचना- डीएसओ शर्मा।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। कोविड-19 महामारी के दौरान ऐसी शिकायते प्राप्त हो रही है, कि दुकानदारों द्वारा आम उपभोक्ताओं को एमआरपी से अधिक कीमत पर सामग्री बेची जा रही है जिससे आम उपभोक्ताओं को इस महामारी की विषम परिस्थिति में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है, इस प्रकार की शिकायते खाद्य सचिव नवीन जैन को राज्य के विभिन्न जिलों से प्राप्त हो रही है इस पर सचिव जैन द्वारा एमआरपी से अधिक कीमत पर सामग्री विक्रय करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध सख्त कर्यावाही करने के निर्देश जिला रसद अधिकारियों को दिये गये है।
चित्तौडगढ जिले में खुदरा कीमत से अधिक कीमत पर सामग्री बैचने पर कार्यवाही करने हेतु जिला कलेक्टर तारा चन्द्र मीणा ने जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिये है।
जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा ने बताया कि कोई भी व्यापारी जिले में एमआरपी से अधिक कीमत पर कोई सामग्री का विक्रय करता है तो उसके विरूद्ध कार्यावाही की जावेगी, उपभोक्ता अपनी शिकायते जिला रसद कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01472-240951 पर कार्यालय समय में दर्ज करवा सकता है, तथा उपभोक्ता अपनी शिकायत टोल फ्री हेल्पलाईन नम्बर 1800-180-6030 पर एव व्हाट्सएप नम्बर 86198 78504 पर भी दर्ज करवा सकता है।

Don`t copy text!