वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़ जिले में बजरी माफियाओं के हौसले निरंतर बुलंद होते नजर आ रहे है वही प्रसासन के लाख प्रयासों के बावजूद ये प्रसासन कि आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे है।
बता दे कि चित्तौड़गढ़ विधानसभा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत बस्सी में बेखोफ होकर बजरी माफिया दिन दहाड़े ही मुख्य बाजार से होकर गुजर रहे है लेकिन इस ओर प्रसासन का तनिक भी ध्यान नही जा रहा।
बस्सी के बाजार से एक बजरी भरा ट्रेक्टर गुजरा लेकिन इस पर प्रसासन का तनिक भी ध्यान नही दिया, वही इसके बाजार से गुजरने पर जाम के हालात बन गए और कही समय तक राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ा इसके बाद भी प्रसासन का इस ओर ध्यान नही गया।
बता दे की जिला पुलिस कप्तान के नेतृत्व में लगातार बजरी माफियाओं पर नकेल कसने का प्रयास किया जा रहा है और कई कार्यवाहियां भी हो रही इसके बावजूद ये बजरी माफिया पुलिस की आंखों में धूल झोंकने से नही चूक रहे और लगातार अवैध बजरी परिवहन जारी है, जो कही ना कही जिला पुलिस के लिए भी एक चुनोती बना हुआ है।