वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ चौहान न्यूज़ एजेंसी।
चित्तौड़गढ़।जिले के सेंती उपनगरीय क्षेत्र में शनिवार सुबह एक शिक्षिका की मौत हो गई। महिला की मौत को संदिग्ध बताया जा रहा है। आसपास में इस खबर को लेकर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने महिला का कोविड गाइडलाइन के अनुसार दाह संस्कार कराया। साथ ही, शिक्षिका के परिवार के लोगों का सैंपल लिया गया।
12 दिन से थी बीमार
पड़ोस के लोगों ने बताया कि शिक्षिका करीब 12 दिन से बीमार थी। इलाज के लिए उसे अस्पताल नहीं ले जाया गया था। किसी तरह की जांच भी नहीं कराई गई थी। महिला के साथ घर में पति और बेटे रहते हैं। शिक्षिका के परिवार के लोग खुद ही महिला को दवाइयां दे रहे थे। सीएमएचओ रामकेश गुर्जर ने भी महिला की मौत को संदिग्ध माना। उन्होंने इसे कोविड संदिग्ध मानते हुए ही कोविड गाइडलाइन के तहत अंतिम संस्कार कराया है।
बिना एंबुलेंस के पहुंचे
मौत की सूचना पर प्रशासन द्वारा अस्पताल से बिना एम्बुलेंस के एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को भेजा गया। जो शव को एक पोली बैग में पैक करके चला गया। मामले की जानकारी जब सीएमएचओ रामकेश गुर्जर को मिली तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से शिक्षिका के घर एक मेडिकल टीम को भेजा। मेडिकल टीम भी मौके पर बिना एम्बुलेंस के पहुंची। इसके बाद परिवार के लोग एक निजी एम्बुलेंस बुलाकर शव को मोक्षधाम ले गए। यहां मेडिकल टीम और सदर पुलिस की उपस्थिति में कोविड गाइडलाइन के अनुसार शव का अंतिम संस्कार किया गया। मेडिकल टीम ने महिला के परिवार वालों का सैंपल लिया है।