Invalid slider ID or alias.

सामाजिक कार्यकर्ताओ ने पक्षियों के लिए बांधे परिंडे।

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री सुरेश नायक।


गंगरार उपखण्ड के ग्राम पंचायत सादस मेे सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परिंदा अभियान की शुरुआत की गयी परिंदा अभियान के तहत बावड़ी के बालाजी के मंदिर पर पक्षियों के लिए पानी के परिंडे की रोष।
सामाजिक कार्यकर्ता विजय पुरोहित ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में घोषित लॉक डाउन को देखते हुए पक्षियों के लिए पानी हेतू परिंडे बांधने का अभियान चला गया है। जिसके तहत गांव के बालाजी मंदिर प्रागंण में पेड़ों पर परिंडे बांधे गए! जिससे यह विचरण करने वाले पक्षी प्यासे ना रहा। और ये हर रोज पानी डालने की जिम्मेदारी भी युवा कार्यकर्ताओं ने ली है। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने मुहम् पर वर्क लगाकर और सोशल डिटिंगिंग का ध्यान रखते हुए इस कार्यक्रम को आयोजित किया।
इस दौरान नेहरू युवा केंद्र के किशन रैगर, विजय पुरोहित, प्रभु रैगर, नारायण रैगर, कन्हैया लाल माली, नंद किशोर वैष्णव, कैलाश लक्षकार, गोटू सिंह चूंडावत सहित मौजूद रहे।

Don`t copy text!