ज़िला परिषद सीईओ ने आजोलिया का खेड़ा ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण, ऑक्सीजन की निरन्तर सप्लाई बनाए रखने के दिए निर्देश।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश लक्षकार।
चित्तौड़गढ़।कोरोना रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा निरंतर सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है और प्रयास किया जा रहा है कि मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी नहीं हो।
इसी को लेकर जिला परिषद सीईओ ज्ञानमल खटीक ने आजोलिया का खेड़ा स्थित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीईओ खटीक ने व्यवस्थाओं का जायजा लेकर प्लांट के मालिक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीईओ ने कहा कि ऑक्सीजन हेतु चित्तौड़गढ़ जिले को पहली प्राथमिकता दी जाए ताकि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मरीजों को कोई परेशानी न हो। सीईओ खटीक ने कहा कि ऑक्सीजन गंभीर मरीजों के लिए जीवनदायिनी होती है ऐसे में हम सभी का कर्तव्य है कि हम निरंतर ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित करते रहें। इस दौरान प्लांट के मालिक शंकर जाट से सीईओ खटीक ने महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।