कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए गहलोत सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। अब 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू का समय दो घंटे बढ़ा दिया गया है। अब शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू रहेगा। इसके साथ ही बाजार, सरकारी कार्यालयों और शादी में शामिल होने को लेकर भी अलग से आदेश जारी किए गए हैं।
राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए नाइट कर्फ्यू का समय दो घंटे बढ़ा दिया है। गहलोत सरकार ने निर्देश जारी किए हैं, कि अब राज्य में शुक्रवार से दुकानें और बाजार शाम 5 बजे बंद हो जाएंगे। शाम 6 बजे से सुबह छह बजे तक नाईट कर्फ्यू जारी रहेगा। वहीं सरकारी ऑफिस भी दो घंटे पहले 4 बजे बंद होंगे। शादियों में उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए फैसला किया गया है कि शादी में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। सरकारी कार्यालय में 50 प्रतिशत ही कर्मचारी काम करेंगे और 50 प्रतिशत काम घर से कर सकेंगे।