Invalid slider ID or alias.

घोसुंडा में 17 अप्रैल सुबह छह बजे तक के लिए स्वैच्छिक बंद का निर्णय, एसडीएम श्यामसुंदर विश्नोई ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश लक्षकार।

चित्तौडगढ़ कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए घोसुंडा में सर्वसम्मति से चार दिनों के स्वैच्छिक बंद का निर्णय लिया गया है। एसडीएम श्यामसुंदर विश्नोई ने विकास अधिकारी,  बीसीएमएचओ, थानाधिकारी,  सीएचसी प्रभारी, स्थानीय सरपंच आदि के साथ घोसुंडा के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान एसडीएम ने कोरोना पोजिटिव लोगों के लिए दवाओं एवं उपचार की पर्याप्त व्यस्था करने,  संक्रमितों से होम क्वारंटाइन की सख्ती से पालना करवाने एवं समय-समय पर प्रभावित क्षेत्र को सेनेटाईज़ करने के निर्देश दिए। यही नहीं, एसडीएम ने नगरपरिषद से दमकल मंगवा कर पूरे गांव को सेनेटाईज़ भी करवाया। एसडीएम विश्नोई ने टीकाकरण हेतु आगामी दो दिनों में 45 आयु से 60 वर्ष की आयु के बीच वाले लोगों को टीकाकरण सेंटर तक लाकर टीकाकरण करने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने सभी लोगों से घरों में रहने एवं कोविड एप्रोप्रिएट व्यवहार अपनाने हेतु समझाइश की। इसी के साथ गांव में माइकिंग के माध्यम से टीकाकरण और कोविड एप्रोप्रिएट व्यवहार हेतु प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर कोई लापरवाही नहीं हो और सभी आपस में मिल कर इसके रोकथाम हेतु प्रभावी ढंग से कार्य करें।
एसडीएम विश्नोई ने ग्राम पंचायत के सरपंच, वार्ड पंचों, आँगनवाडी कार्यकर्ताओं, गणमान्य नागरिकों एवं व्यापारियों के साथ बैठक भी ली। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 14 अप्रैल बुधवार शाम 6 बजे से 17 अप्रैल शनिवार सुबह 6 बजे तक आबादी क्षेत्र घोसुंडा का बाज़ार बंद रहेगा। इस दौरान केवल आपातकालीन सेवाएं चालु रहेंगी।

Don`t copy text!