डूंगला कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर बड़ी सादड़ी मार्ग पर स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर के आसपास कचरा पड़ा होने से सोमवार दोपहर में अचानक आग लग गई। समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे एक हादसा होने से बच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर बड़ीसादड़ी मार्ग पर नाले से सटा हुआ विद्युत ट्रांसफार्मर लगा हुआ है एवं यहां पर आसपास के लोगों द्वारा कचरा डाला जा रहा है। सोमवार दोपहर बाद करीब 3 बजे उक्त ट्रांसफार्मर के पास कचरे में अज्ञात कारणों से आग लग गई एवं धीरे-धीरे आग फैलने लगी। यह तो गनीमत रही कि आग ट्रांसफार्मर तक नहीं पहुंची। सूचना मिलने पर अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कनिष्ठ अभियंता नरेश चावला, ठेकेदार देवीलाल पुष्करणा, लाइनमैन लक्ष्मी लाल सहित अन्य कार्मिक मौके पर पहुंचे व आग को बुझाया व ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति विच्छेद की। कनिष्ठ अभियंता चावला ने बताया कि लोगों द्वारा लापरवाही पूर्वक यहां पर कचरा डाला जा रहा है एवं किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी जिससे आग फैल गई। यह तो गनीमत रही कि आग ट्रांसफार्मर के तार तक नहीं पहुंची वरना एक हादसा हो सकता था।