जिले के सभी थानों में आयोजित हुई सीएलजी बैठक, कोरोना रोकथाम के लिए सीएलजी सदस्यों से आगे आने की अपील की
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस व प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने, उससे बचाव एवं गाईड लाइन के निर्देशों की पालना कराने के लिए सीएलजी सदस्यों को आगे आने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जिला चित्तौड़गढ़ सहित संपूर्ण राजस्थान में प्रदेश में कोरोनावायरस फैलता जा रहा है इसलिए पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार कोरोना से बचाव व उसके प्रसार को रोकने के लिए सीएलजी के सदस्यों को अपने अपने निवास क्षेत्र में जाकर वहां के निवासियों को इस संबंध में सावचेत कर कोरोना से बचने, अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, मास्क लगाने एवं भीड़भाड़ से बचाव करने संबंधी निर्देश दिए जाने के संदर्भ में कोरोना गाइडलाइन की पालना कराने के लिए जिला के सभी थानों ने अपने अपने क्षेत्र के सीएलजी सदस्यों की बैठक ली। जिसमें जिले के वृत्ताधिकारी एवं थानाधिकारी द्वारा सीएलजी सदस्यों को जनसामान्य में जागरूकता के लिए उनकी भूमिका के संबंध में निर्देशित किया गया।