Invalid slider ID or alias.

आकोला थानाधिकारी ने ली सीएलजी बैठक, ग्रामीणों ने कई समस्याओं से अवगत करवाया।

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री सिराजुद्दीन शेख

आकोला। कोरोना महामारी की बडती दूसरी लहर को लेकर रविवार को पुलिस थाने में सीएलजी की बैठक थानाधिकारी औंकार सिंह चारण की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में गांव की समस्याओं एवं समाधान को लेकर सीएलजी सदस्यों ने अपने अपने सुझाव बताए। जिस पर थानाधिकारी ने उनका जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। बस स्टैंड सहित जायसवाल चौक आदि अन्य जगहों पर टू विलर व अन्य गाडिया रास्ते में खडी करने पर व अव्यवस्थित रुप से खडे रहने वाले ठेला गाडी चालकों को सही जगह पर लगवाने आदि समस्याओं से निजात का आश्वासन दिया। सभी समस्याओं पर समाधान होगा, पुलिस द्वारा अमल किया जाएगा तथा उनका त्वरित निस्तारण कर लोगों को राहत प्रदान की जाएगी। पुलिस का सहयोग करने तथा पुलिस एक लोक सेवक संस्था है। मित्रवत होकर अपने सुझाव, शिकायत व शंकाओं का निराकरण करने में झिझक नहीं आदि सुझाव बताए। थानाधिकारी औंकार सिंह चारण ने कहा कि प्रशासन की गाइड लाइन के साथ पालना करे।
”आज से यह भी नियम होगा जारी”
————————————
मोटरसाइकिल चालको को मास्क, हेलमेट लगाना होगा । बिना मास्क बिना हेलमेट चालको के बनाये जाएंगे चालान । नाबालिग बच्चे द्वारा मोटरसाइकल एवम कार चलाने वाले चालको को जुर्माना लगाया जाएगा ।
इस मौके परडाक्टर ओमप्रकाश जाट, सरपंच तारा मालीवाल, उपसरपंच भेरू लाल जाट, जिला परिषद् सदस्य शंभू लाल गाड़री, पूर्व प्रधान भगवती लाल हिंगड, प. स. सदस्य चमन खटीक, प्रतिनिधि शोभा लाल जाट, प्रभु लाल माली, मुरला सरपंच भेरूलाल जटिया, पटोलिया सरपंच माधु लाल जाट, गुंदली सरपंच राम सिंह बड़वा, कननखेड़ा पूर्व सरपंच भेरू लाल गाडरी पूर्व सरपंच अनिल कुमार सहलोत, शंकरलाल मालीवाल, योगेंद्र गिरी, उदयलाल छीपा, जगदीश चंद्र छीपा, बालुराम यादव, अशोक एस पोखरना, भगवती लाल सेन, तेजपाल मेनारिया, दिनेश मेनारिया, मुकेश मेनारिया आदि उपस्थित थे।
Don`t copy text!