वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री ऋषभ जैन।
डूंगला। उपखंड क्षेत्र के किशन करेरी गांव में द्वाराकाधीश प्राकट्य स्थल भूमि पूजन के उपलक्ष में श्रीमद भागवत कथा व राम कथा का आयोजन प्रारंभ हुआ।
श्री द्वारिकाधीश मंदिर मंडल, ग्रीन अर्थ नेचुरल सोसाइटी किशन करेरी व समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा गांव के तालाब से रवाना होकर गांव में घूमकर कथा स्थल पर पहुंची जहां साध्वी सरस्वती दीदी का स्वागत किया गया एवं श्रीमद्भागवत की स्थापना की गई। इस मौके पर साध्वी सरस्वती ने श्रीमद्भागवत का महत्व बताते हुए कहा कि कथा के श्रवण से भी प्रभु की आराधना होती है। शनिवार को कथा के पहले दिन साध्वी द्वारा प्रथम स्कंद सुनाया गया। साथ ही 24 अवतार एवं नारद संवाद का विवरण बताया गया। इससे पूर्व शुक्रवार रात्रि को पंडित धनराज जोशी के मुखारविंद से संगीतमय श्रीराम कथा का भी शुभारंभ किया गया। कोविड-19 संक्रमण के चलते कथा को राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाईडलाईन के साथ एवं सामाजिक दूरी रखते हुए आयोजित किया जा रहा है। यह कथा 16 अप्रैल तक जारी रहेगी।