Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ जिले में बढ़ रहे कोरोना कैसे, प्रसासन की सख्ती के बाद भी निजी बसों के लापरवाही जारी।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़ जिले में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और कही बार 100 से भी अधिक केस आ रहे है, इसे लेकर जिला प्रशासन भी एक्शन मुड़ में है और कई बसों पर कार्यवाही भी की जा रही ओर लापरवाही बरतने पर बसों को सीज भी किया गया बावजुद इसके लापरवाही का आलम निरंतर जारी है।
एक निजी बस जो निम्बाहेड़ा चित्तौड़गढ़ रूट पर चलती है उसमे देखने पर सामने आया कि उस बस में इक्के दुक्के लोग ही मास्क लगाए हुए थे जबकि अधिकांश सवारियां बिना मास्क के ही थी और यहाँ तक कि बस चालक व परिचालक भी बिना मास्क के कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे, जिससे जिले में निरंतर कोरोना बढ़ता जा रहा है, प्रसासन को ऐसे लापरवाही बरतने वालो पर कड़ी कार्यवाही करने की आवश्यकता है ताकि जिले में बढ़ते कोरोना प्रकोप को रोका जा सके।
Don`t copy text!