चित्तौड़गढ़ में अवैध जल दोहन को लेकर बजरंग दल का धरना प्रदर्शन जारी है जिसे अब ग्रामीणों का भी समर्थन मिल रहा है।
बजरंग दल के जिलाध्यक्ष अमृत माली ने बताया कि हिन्दुस्तान जिंक द्वारा लगातार अवैध जल दोहन किया जा रहा है। जिले भर से ज्ञापन प्रदर्शन, रोड़ जाम, नुक्कड़ नाटक व दो दिन से जिला कलेक्ट्रेट चैराहे पर धरना प्रदर्शन के बावजूद शासन प्रशासन मुक बधिर होने का नाटक कर रहा है।
चित्तौड़गढ़ का लगातार जल स्तर बिगड़ता जा रहा है। ऐसे में जल विभाग द्वारा पातरे जल की सुविधा दी जा रही है फिर भी जिंक लगातार पानी का दोहन कर रहा है जिसे रोका नही गया। गर्मी के शुरूआती दिनों में ही चित्तौड़गढ़ में जल संकट इतना गहरा रहा है और अभी पूरा ग्रीष्मकाल बाकी है। पशुपक्षियो के पानी की तो दूर की बात चित्तौड़गढ़वासियो के लिए पीने का पानी नहीं बचेगा।
नगर मीडिया प्रभारी विकास सैनी ने बताया कि हिन्दुस्तान जिंक द्वारा पानी दोहन भारी टैक्करो व बल्करो द्वारा किया जा रहा है, जिससे सड़क दुर्घटना, सड़को का टूटना, सड़को पर मिट्टी का उड़ना, जैसी समस्याओं से आम जनता लगातार परेशान हो रही है।
शहरी क्षेत्र में प्रातः 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक भारी वाहनो के प्रवेश पर रोक लगे और सिवरेज का ट्रीट किया हुआ पानी पार्किगं स्थल पर डिवाईडर पर लगे पौधो में सिंचाई के लिए उपयोग लिया जाए जिससे सड़को पर हरियाली बनी रहे।
आज धरने पर तहसील अध्यक्ष सोनू क्षोत्रिय सावा, चिकसी पंचायत अध्यक्ष किशन गाडरी, पायरी ग्राम अध्यक्ष विजेश बैरागी, गंगरार नगर सुरक्षा प्रमुख अभय छपरीबन्द, दिलखुश सैनी, नगरी से पंकज गर्ग, घनश्यार रेगर, रवि जोशी, दूर्ग सह-संयोजक करण सेन आदि ग्रामीणवासियो व कार्यकर्ताओं द्वारा प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक सांकेतिक धरना दिया। जब तक सम्पूर्ण रूप से जल दोहन रोका नहीं जाता तब तक धरना जारी रहेगा। धरने में राष्ट्रीय बजरंग दल जिलाध्यक्ष अमृत माली भी मौजूद रहे।