Invalid slider ID or alias.

14 दिन बाद खुले सांवरे के भंडार से निकली 94 लाख 35 हजार 634 रुपए की राशि।

वीरधरा न्यूज़।सोनियाना@ श्री कालू सेन।

मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में शनिवार को श्री सांवलिया सेठ का दानपात्र खोला गया। शनिवार को श्री सांवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को कड़ी सुरक्षा के बीच श्री सांवलिया सेठ का दानपात्र खोला गया। श्री सांवलिया सेठ का दानपात्र खोलने के दौरान मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव, बोर्ड सदस्य भैरूलाल सोनी, मदनलाल व्यास, विजयसिंह चौहान, भेरुलाल गाडरी, प्रशासनिक अधिकारी कैलाशचंद्र दाधीच, लेखाधिकारी विकासकुमार सुरेला, केशियर नंदकिशोर टेलर, संस्थापन प्रभारी लेहरीलाल गाडरी, सुरक्षा प्रभारी रामसिंह राठौड़ सहित मंदिर मंडल तथा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद थे। गत दिनों होलिका दहन के दिन भगवान श्री सांवलिया सेठ का दानपात्र डेढ़ माह में खोला गया था। शनिवार को दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को परम्परा के अनुसार पुनः 14 दिन बाद शनिवार को श्री सांवलिया सेठ का दानपात्र खोला गया। दानपात्र से 94 लाख 35 हजार 634 रुपए की राशि प्राप्त हुई। इधर श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल कार्यालय तथा भेंटकक्ष से नगद व मनीआर्डर के रूप में 22 लाख 28 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई। श्री सांवलिया सेठ के दानपात्र व भेंट से प्राप्त राशि को मिलाकर कुल 1 करोड़ 16 लाख 63 हजार 634 रुपए प्राप्त हुए।
Don`t copy text!