व्यक्ति को दिल के विकास पर ध्यान देना चाहिए दिल का विकास मने आत्मा का विकास और इसके विकास से आदमी में दया करुणा अनुकंपा का भाव पैदा होता है जो मानव सेवा को प्रेरित करता है, उक्त विचार महावीर इंटरनेशनल के जोन चेयरमैन डां रतनलाल मारु ने शुक्रवार को महावीर नेत्र चिकित्सालय परिसर अहिंसानगर में महावीर इंटरनेशनल युवा शाखा की सत्र 2021-23 की नयी कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में व्यक्त किये
कार्यक्रम संयोजक पुर्व अध्यक्ष प्रदीप बाबेल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की जोन अध्यक्ष मारू ने नव नियुक्त पदाधिकारियों अध्यक्ष पवन पटवारी, उपाध्यक्ष जगदीश चोखडा, अर्जुन लोढा, सचिव पंकज उपाध्याय, संयुक्त सचिव प्रकाश सा़खला,सीए राकेश न्याती, कोषाध्यक्ष
सीए अर्पित पोखरना, निदेशक प्रदीप बाबेल,सीए सुनील भण्डारी, धर्मवीर कोठारी,अशोक चीपड को पद और दायित्वों की शपथ दिलाई,इस अवसर पर युवा शाखा से जुड़े नये सदस्यो, सीए सुनील झामड, आदित्य भराडिया, वैभव सामरिया को भी शपथ दिलाई गई,पुर्व अध्यक्ष सुनील भण्डारी ने युवा और समाज सेवा विषय पर विस्तार से बताया, इस अवसर पर समीर गुरू पावन धाम ओर ओछडी क्षेत्र में लगभग पक्षीयो के लिए 30 परिंडे लगाकर तरूण सदस्यो द्वारा उनके प्रतिदिन देख रेख ओर पानी डालने का संकल्प लिया गया, समारोह मे महावीर इंटरनेशनल के पुर्व अध्यक्ष राजेंद्र दोषी, सचिव के.एम .जैन भी उपस्थित थे।
युवा शाखा के अब तक के किये सेवा कार्यों का प्रतिवेदन संयुक्त सचिव प्रकाश सांखला ने , संचालन जगदीश चोखडा ने तथा अंत में आभार सचिव पंकज उपाध्याय ने किया।