राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित अमृत महोत्सव के तहत राजस्थान सरकार के द्वारा 6 अप्रैल को दांडी यात्रा के समापन के अवसर पर “दांडी मार्च की वर्तमान में प्रासंगिकता “विषय पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया जानकारी देते हुए महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के ब्लॉक संयोजक एवं जिला प्रवक्ता डॉ गोपाल सालवी ने बताया कि इस आयोजन में गांधीवादी विचारक संगठनों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं एवं गांधी जीवन दर्शन समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया इस महत्वपूर्ण वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में प्रत्येक जिला स्तर पर एवं उपखंड स्तर पर इस वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन दर्शन की उपादेयता एवं “दांडी यात्रा की वर्तमान में प्रासंगिकता” के विषय पर प्रकाश डाला गया इस आवश्यक बैठक में गांधीवादी विचारको द्वारा महात्मा गांधी के आदर्शों एवं विचारों को अपनाने एवं विशेषकर युवा पीढ़ी तक गांधी जीवन दर्शन का संदेश पहुंचाने के लिए इसे एक आवश्यक कड़ी के रूप में बताया गया बैठक में सभी ग़ांधीवादी विचारको के उद्बोधन के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महात्मा गांधी जी के जीवन दर्शन पर आधारित अपनी बात कही और कहा कि राज्य सरकार के द्वारा शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ की स्थापना कर दी गई है साथ ही स्कूली स्तर पर सर्वोदय विचार परीक्षा का आयोजन भी किया जाना है इसके साथ ही युवा शांति सेना के गठन की बात कही और कहा कि यह युवा सेना एक गैर सरकारी होगी जिसका उद्देश्य भावी पीढ़ी तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन दर्शन एंव उनके आदर्श उन तक पहुंचे इसी अवसर पर शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के प्रदेश समन्वयक मनीष शर्मा ने राजस्थान के प्रत्येक जिले में स्थापित महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के एवं उनके कार्यों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा और कहा कि वह इस दिशा में कार्य कर रहे हैं और अधिक से अधिक युवाओं को इसके माध्यम से जोड़ा जा रहा है इस प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन कला साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग ,सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग एंव शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया चित्तौड़गढ़ मुख्यालय पर आयोजित हुई इस वर्चुअल ऑनलाइन प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अंबा लाल मीणा,जिला संयोजक दिलीप नेभनानी, गांधीवादी विचारक एवं सर्वोदय संस्था के प्रणेता नवरत्न पटवारी,अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य सैयद दौलत अली , जयराम दास नेबनानी, सह संयोजक पीयूष त्रिवेदी, लक्ष्मी लाल उपाध्याय, पार्षद रणजीत लोट, भारतीय सांस्कृतिक निधि इनटैक् चैप्टर के मनीष मालीवाल एवं मुस्तफा अली बोहरा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सावंत श्रीमाली, ब्लॉक सह संयोजक कमलेश पोरवाल नारायण लाल गुर्जर,भगवती प्रसाद पोरवाल, स्वावलंबन महिला समूह से जुड़ी वैशाली सालवी एवं रीना सालवी, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ज्योति प्रसाद अरोड़ा,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार दशोरा, नारायण लाल मीणा आदि उपस्थित रहे ऑनलाइन बैठक के बाद उपस्थित सभी जन दांडी यात्रा स्मारक पर पहुंचे और वहां पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।