महिलाओ से बदमाशो द्वारा मुक्केबाजी की नही थम रही घटनाएं, प्रसासन बना मुखदर्शक, थाने पर धरने को दी चेतावनी।
वीरधरा न्यूज़।चिकारडा@ श्री पवन अग्रवाल।
चिकारदा। डूंगला उपखंड मुख्यालय पर 5 अप्रैल की रात्रि में पुरानी तहसील के पास महिलाओं के साथ फिर मुक्केबाजी की घटना हुई।
जानकारी में पुरानी तहसील के पास रहने वाली महिलाओं ने बताया कि राह चलते आम महिलाओं को बाइक सवार मुक्के बाजी कर फरार हो जाते हैं लगभग पिछले 2 सालों से इस प्रकार की घटनाएं अलग-अलग एरिया में 15 से 20 दिन के अंतराल में होती रहती हैं जो पुलिस के लिए एक चुनौती बना हुआ है महिलाओं द्वारा बताया गया कि 5 अप्रैल की रात्रि में एक बाइक हीरो होंडा स्प्लेंडर ब्लैक कलर जिस पर 2 व्यक्ति सवार थे जिसमें पीछे बैठे व्यक्ति ने ब्लू कलर की टी-शर्ट पहन रखी थी ऐसे आदतन व्यक्ति जगह बदल बदल कर 15 से 20 दिनों के अंतराल में इस प्रकार की घटना को अंजाम देते रहते हैं आज इस महिला को मुक्का मारा गया उसी महिला को पिछले 2 वर्ष पहले भी उसी स्थान पर मुक्का मारा गया था ग्रामीणों की सूचना पर डूंगला थानेदार द्वारा एसआई विक्रम सिंह को मौके पर भेजा गया मौका स्थिति देखकर ग्रामीणों की बात को गंभीरता से सुना तथा कार्यवाही करने के आश्वासन दिलाया इस मौके पर महिलाओं ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से घटना को लेकर अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई और आज फिर इस घटना को अंजाम दिया गया पुलिस तुरंत कार्रवाई करें नहीं तो हमें थाने में आकर धरना देना पड़ेगा।