Invalid slider ID or alias.

कांग्रेस सरकार महिलाओं के अधिकारों की रक्षा में फेल साबित हुई- कटारिया।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़ @ डेस्क।


प्रदेश की बच्चियां और बहू बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। कांग्रेस सरकार महिलाओं के अधिकारों की रक्षा में फेल साबित हुई है। वोटों के भिखारी ऐसे गुनाहगारों को पनाह दे रहे हैं।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने सांवलिया जी में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए ये विचार व्यक्त किए।
जिला मीडिया प्रभारी सुधीर जैन ने बताया कि कटारिया ने संगठन संरचना को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि देश में सूरत शहर में पन्ना प्रमुख की समिति संरचना करते हुए मंडल व जिला स्तर तक पूर्ण रूप से भाजपा का संगठन एक रोल मॉडल है व हम सभी को भी मजबूत बूथ संरचना के साथ संगठन को सुस्थापित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये किसी ईश्वरीय शक्ति का ही प्रभाव है कि हिंदुस्तान को नरेंद्र मोदी जैसा व्यक्ति प्रधानमंत्री के रूप में मिला है जिन्होंने 13 वर्षों तक गुजरात में मुख्यमंत्री के रूप में बेदाग छवि बनाई। उन्होंने कहा कि 2012 में स्वयं उन्होंने भी नहीं सोचा था कि एक दिन ऐसा आएगा जब हिंदुस्तान कमलमय हो जाएगा व इसमें सबसे बड़ी भूमिका नरेंद्र मोदी की होगी।
कटारिया ने कहा कि वर्षों पूर्व स्वामी विवेकानंद यानी एक नरेन्द्र ने कहा था कि भारत विश्वगुरु के रूप में जाना जाएगा और आज दूसरा नरेंद्र यानी नरेंद्र मोदी इस दिशा में अग्रसर है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं में उत्साह और ऊर्जा का संचार करते हुए कहा कि चित्तौड़गढ़ के संगठन में तो वो बात है कि 1952 में जब पूरे देश में तीन सांसद थे तो उनमें से एक चित्तौड़गढ़ से उमाशंकर थे जो दीपक चुनाव चिन्ह से विजयी हुए थे । इतिहास में भी चित्तौड़गढ़ अपना एक अलग ही स्थान रखता है । उन्होंने सभी से एकजुट होकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाते हुए भाजपा को और मजबूत बनाने का आव्हान किया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने कार्यकर्ताओं को मजबूत नींव बताया और कहा कि केंद्र सरकार की इतनी उपलब्धियां है कि यदि हम उनको समझते हुए आम जनता तक व्यापक प्रचार प्रसार कर जरूरतमंदों तक उनका लाभ दिला सकेंगे तो दुनिया की कोई भी ताकत नरेंद्र मोदी और भाजपा की सरकार को हटा नहीँ सकती। उन्होंने केंद्र सरकार को किसान हितेषी सरकार बताया और कहा कि किसान सम्मान निधि से अन्नदाता का सम्मान बढ़ा है। उन्होंने किसान आंदोलन को कुछ स्वार्थी लोगों का आंदोलन बताया जिन्हें किसानों से कोई लेना देना नहीं है।
संभाग प्रभारी हेमराज मीणा ने प्रदेश संगठन द्वारा दिये गए सभी कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष गौतम दक व पूरी टीम की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि प्रदेश में चित्तौड़गढ़ संगठन एक आदर्श के रूप में अपनी जगह बनाएगा। उन्होंने मंडल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सफलता के लिए मंडल अध्यक्षों व उनकी टीम की भी सराहना करते हुए संगठनात्मक कार्यों को कुशलतापूर्वक संचालन करने की अपील की।
जिला प्रभारी हेमंत विजयवर्गीय ने चित्तौड़गढ़ को त्याग,तपस्या, शौर्य और भक्ति की नगरी बताया और कहा कि यहां के संगठन में जो जोश और उत्साह है उसी का परिणाम है कि जिले की जिला परिषद और अधिकांश पंचायत समितियों व सरपंचों के चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में रहे हैं। ये परिणाम संगठन के प्रति कार्यकर्ताओं के समर्पण को प्रदर्शित करते है। उन्होंने सशक्त मंडल सक्रिय बूथ का नारा दिया और कहा कि संगठन संरचना ही किसी भी चुनाव में विजयी होने का मुख्य आधार है।
जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड़ ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मेहनत से ही वे आज जिला प्रमुख के दायित्व को निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता ही गारंटर होता है व विश्वास दिलाया कि उसकी अनुशंसा पर ही विकास कार्य कराए जाएंगे।
जिलाध्यक्ष गौतम दक ने स्वागत उद्बोधन में केंद्र व राज्य संगठन द्वारा निर्देशित कार्यक्रमो के सफल क्रियान्वयन का विस्तृत ब्यौरा दिया और कहा कि जिले की टीम सहित सभी मंडलो व बूथों पर सक्रियता से सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने काम करते हुए अपना दायित्व निभाया जिसके लिए वे आभारी हैं। उन्होंने कोरोना काल में संगठन द्वारा जिले भर में किये सेवा कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि 17000 से ज्यादा राशन किट वितरण, 90,000 भोजन पैकेट वितरण व पी एम केअर फण्ड में लगभग 65 लाख की राशि का कार्यकर्ताओं ने योगदान दिया।बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में राज्य सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन में जिले में 160 जी एस एस पर लगभग 14 ,000 कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर चित्तौड़गढ़ जिले ने प्रदेश में अपना एक विशिष्ट आयाम स्थापित किया ।साथ ही पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल को जिले में 2500 घरों पर भाजपा के झंडे लगे । मंडल प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 63 वक्ताओं ने 28 मंडलों में प्रशिक्षण सम्पन्न कराया । जिले में 1307 बूथ हैं जिनकी समितियां बन चुकी है।
दो सत्रों में हुई जिला कार्यसमिति की बैठक में दूसरे सत्र में चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने सहकारिता के क्षेत्र में विभिन्न्न योजनाओं के माध्यम से आम जन को लाभ पहुंचाने से लेकर इस क्षेत्र के माध्यम से लोगों को जोड़ने की महत्वपूर्ण बातें बताई।
कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने राज्य की कांग्रेस सरकार की विफलताओं को विस्तार से बताते हुए कहा कि विकास को अवरुद्ध कर महिलाओं व आम जनता पर अत्याचार कर रही राज्य सरकार के खिलाफ लोगों को जागृत करने की आवश्यकता है।
बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल ने राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को बताया और कहा कि कांग्रेस सरकार ने उन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर जनता के साथ विश्वासघात किया है ।
जिला महामंत्री सोहनलाल आंजना ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों की पूरी जानकारी दी।


बैठक का प्रारंभ अतिथियों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय ,डॉ श्यामाप्रसाद मुख़र्जी,भारत माता व सांवलिया सेठ के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री कमलेश पुरोहित ने किया व आभार जिला महामंत्री तेजपाल रेगर ने व्यक्त किया। जिला महामंत्री सोहनलाल आंजना ने वर्ग गीत गाया ,प्रकाश भट्ट ने वंदेमातरम गान व बैठक के अंत मे भाजयुमो जिला महामंत्री जीवन चौधरी ने राष्ट्रगान से समापन किया।
मंच पर विधायक अर्जुन लाल जीनगर, चंद्रभान सिंह आक्या, ललित ओस्तवाल, उप जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पूर्व जिला प्रमुख भैरु सिंह चौहान, पूर्व प्रदेश मंत्री अशोक चंडालिया, पूर्व जिलाध्यक्ष रतन गाडरी , कोटा आई टी प्रमुख रंजीत राणा आदि उपस्थित थे।

Don`t copy text!