चित्तौड़गढ़। हर व्यक्ति को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने वाली मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनाजिले में प्रभावी ढंग से शुरू हो गई है। पहले ही दिन उत्साह से लोग जगह-जगह अपना पंजीयन कराने पहुंचे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का इस महती योजना के लिए आभार व्यक्त किया। जिला परिषद सीईओ ज्ञानमल खटीक ने अपने कक्ष में कई लाभार्थियों को सांकेतिक रूप से उनका पॉलिसी डॉक्यूमेंट सौंपकर शुभकामनाएं प्रेषित की। जिला परिषद सीईओ ने अपने कक्ष में संतरा लोढ़ा, रेखा धाकड़, नानालाल माली एवं कमला सोनी सहित अन्य को बीमा पत्र वितरित किए। इस दौरान शहर के चारभुजा ईमित्र सेंटर के संचालक दीपक सोनी भी मौजूद रहे जिन्होंने बिना ई-मित्र का सर्विस चार्ज लिए इन व्यक्तियों का बीमा किया, जिसकी सीईओ खटीक ने भी सराहना की। ईमित्र संचालक दिनेश सोनी द्वारा बीमा योजना के आवेदन नि:शुल्क लिए गए, जो प्रेरणास्पद है। इस दौरान सहायक सांख्यिकी अधिकारी विनोद कुमार मन्ना सहित अन्य मौजूद रहे।