वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश लक्षकार
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट के के शर्मा ने कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम को लेकर चित्तौड़गढ़ शहर की संपूर्ण नगरीय सीमा में निरीक्षण हेतु 5 ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं उनके सह-प्रभारी नियुक्त किए हैं। आदेश के तहत सेक्टर पाडन पोल वार्ड नंबर 42 से 51 के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी,जिला परिषद ज्ञानमल खटीक एवं सह प्रभारी सहायक अभियंता नगर परिषद मुनीर अली को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सेक्टर जिला चिकित्सालय वार्ड नंबर 12से 31 के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) अंबालाल मीणा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं उनके सह प्रभारी के तौर पर सहायक अभियंता, नगर परिषद सुरेश बिश्नोई को लगाया गया है। सेक्टर कीरखेड़ा-भोईखेड़ा वार्ड नंबर 9 से 11 एवं 52 से 57 के लिए सचिव, नगर विकास न्यास, सी डी चारण को ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं इनके सह प्रभारी के तौर पर सहायक अभियंता, नगर परिषद शुकदेव पटेल को नियुक्त किया गया है।सेक्टर गांधी नगर वार्ड नंबर 32 से 41 के लिए जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं इनके सह प्रभारी के तौर पर कनिष्ठ अभियंता नगर परिषद, नरेंद्र को लगाया गया है। सेक्टर चंदेरिया वार्ड नंबर 01 से 08 एवं 58 से 60 के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट, चित्तौड़गढ़ शिव सिंह शेखावत को ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं इनके सह प्रभारी के लिए कनिष्ठ अभियंता नगर परिषद, हरिमोहन को नियुक्त किया गया है।