Invalid slider ID or alias.

मेरा गोटा चालु हो गया में क्या करता……

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
———————————–
दो दिवसीय श्री श्याम वन्दना महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न
—————————————
खाटू नगरी शंभूपुरा में चल रहा दो दिवसीय 14 वा श्री श्याम वन्दना एवं रंग रंगीला फाग महोत्सव बुधवार को सम्पन्न हुआ।
श्री श्याम रंगीला बजरंग मित्र मंडल एव ग्रामवासियो के तत्वावधान में आयोजित भव्य भजन संध्या का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ।


इसके बाद जयपुर से आये गायक महेश परमार ने बोलो बोलो श्याम प्यारे की जय, आयो सांवरियो सरकार नीले पर चढ़ के आदि सहित कही मीठे मीठे भजनों से खाटू भक्तों को खूब रिझाया।
तत्पश्यात श्याम वंदना करने पहुचे क्षेत्रीय सांसद सीपी जोशी का मण्डल के संरक्षक दिनेश आगाल, हेमन्त कोठारी, पवन अग्रवाल , सीताराम अग्रवाल, अशोक भंडारी, मुकेश जैथलिया, लोकेश डाड, कन्हैयालाल शर्मा, महावीर जैन, करण सिंह जाट, के संरक्षण में मण्डल के अध्यक्ष गोपाल नामदेव, पदाधिकारी विजय शर्मा, मनोहरलाल जैन, राजेन्द्र जैन, प्रकाश चंद्र जैन, गोपाल विश्वकर्मा, राधेश्याम सुथार, गोपाल खण्डेलवाल, संजय जायसवाल, दिनेश शर्मा, कैलाश बुलिया, ओम प्रकाश खण्डेलवाल, गंगाराम शास्त्री, विनोद कुमार शर्मा, कैलाश खंडेलवाल, कैलाश बुलिया, बंशीलाल आमेटा, आदि ने श्याम दुप्पटा ओढ़कर एव स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।


सांसद जोशी के साथ पहलवान कैलाश गुर्जर, हरिसिंह जाट, सरपँच अजय चौधरी, रामनिवास जाट, आदि भी मोजुद रहे।
इसके बाद कोरोना काल मे दर्शन से वंचित रहे भक्तों को घर बैठे दर्शन करवाने के लिए भारतवर्ष के लिए यात्रा निकाल रहे कुमार गिरीराज शरण द्वारा कब आओगे मेरे सांवरिया, तुम हमारे हो ना हो हम तुम्हारे हो गए, सांवरा आओ तो सही, हल्दीघाटी को समर लड्यो, भक्ति करले मुशीबत में ये काम आएगा गा आदि जोशीले भजनों से पांडाल में बेठे श्याम भक्तों में जोश भर दिया ओर श्याम बाबा के जयकारों से श्याम बगीची गूंज उठी।


अंतिम गायक के रूप में आये जयपुर के सुनील शर्मा ने मांगने की आदत जाती नही, बाबा श्याम के दरबार मची रे होली,रात श्याम सपने में आये, राधे राधे रटा करो, मेरा गोटा चालु हो गया में क्या करता, जाड़ो देदे श्याम जाटनी मरजासी आदि मीठे मीठे भजनों से भोर तक समा बांधे रखा, ओर करीब साढ़े 3 बजे तक श्याम भक्तों का आनंद कम नही हुआ, श्याम बाबा के भजनों से भक्तअपने आप को भक्ति रस में डुबाने से नही रोक पाए ओर झूम उठे।

जिले सहित देश का गौरव बढ़ाने वाली लवीना का सांसद जोशी ने किया सम्मान।
———————————————-
भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए नेपाल में दौड़ में सिल्वर मेडल जीतने वाली अरनिया पन्थ की बेटी लवीना शर्मा का मंडल की ओर से सांसद सीपी जोशी ने श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर ओर मोमेंटो देकर सम्मानित किया, साथ ही पिता गोपाल लाल पुष्करणा को भी सांसद जोशी ने माला पहनाकर सम्मानित करते हुए कहा कि इसकी उड़ान में कही कोई भी दिक्कत आये तो बेजीझक मुझसे मिले, हम हर सम्भव प्रयास करेंगे और कही कोई दिक्कत नही आने देंगे, इस पर जयकारों से पांडाल गूंज उठा।

नो मास्क नो एंट्री का रखा विशेष ध्यान
——————————————–
श्याम बगीची में आयोजित इस भव्य महोत्सव में खास बात यह रही कि इसमे कोई बिना मास्क ना आये इसके लिए मुख्य द्वार के पास काउंटर लगाया गया और बिना मास्क वालो को मास्क दिए गए साथ ही सभी को सेनेटाइजर ओर सभी की स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश दिया गया।


आयोजित भजन संध्या के दौरान बाबा का भव्य दरबार सजाया जिसने लोगो का खूब मन मोहा। साथ ही खाटू से आई बाबा की ज्योत के दर्शन को भी भक्तों की कतारे लगी रही। इस दौरान टेंट एव विशेष सज्जा सविता टेंट हाउस शंभूपुरा की रही।

Don`t copy text!