Invalid slider ID or alias.

सतखंडा में दो दिवसीय धार्मिक आयोजन, ध्वजा महोत्सव सम्पन्न।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।


शंभूपुरा।सतखंडा गांव में जैन समाज का दो दिवसीय धार्मिक आयोजन ओर ध्वजा महोत्सव बुधवार को सम्पन्न हुआ।
सतखंडा में बुधवार को चंदा प्रभु व कुंथुनाथ भगवान जैन श्वेताम्बर मंदिर का दो दिवसीय भक्ति महोत्सव बुधवार को सम्पन्न हुआ।
इस दौरान मंगलवार को जहा संगीतकार विनीत जैन भक्ति संध्या सहित विभिन्न आयोजन ओर पूजा के साथ समापन शान्तिकलश व 108 दीपक की महाआरती के साथ हुआ, वही बुधवार को दोपहर विनय मुहूर्त में दोनों मंदिर पर ध्वजा आरोहण लाभार्थी समरथ मल दिनेश कुमार नलवाया परिवार ने किया।
इस दौरान आस पास के कई गांवों से समाजजन मोजुद रहे।

Don`t copy text!