वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क। चित्तौड़गढ़ ।
प्रज्ञा महर्षि , संथारा साधक श्रमण संघीय प्रवर्तक गुरुदेव श्री रमेश मुनि जी म.सा के सुशिष्य जैन दिवाकरीय , मालव उप प्रवर्तक प्रदीप मुनि म.सा., श्रमण संघीय प्रवर्तक कविरत्न विजय मुनि म .सा.,उप प्रवर्तक डॉ सुभाष मुनि म.सा. ” सुमन”, उप प्रवर्तक चंद्रेशमुनि म.सा, जैन दिवाकरीय मेवाड़ सिंहनी उपप्रवर्तनी शांताकुवंर म.सा. ,जैन दिवाकरीय तप सिद्वेश्वरी , महासती कंचनकुवंर म.सा.,साध्वी रत्ना पारस कंवर म सा ,कीर्तिसुधा म सा,सुधाश्री म सा,देशना म सा,मंगलप्रभा म सा,नयनप्रभा म सा,सुप्रभा म सा साधु साध्वी, भंगवतो का होली चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश बुधवार प्रातः7 बजे मीरानगर स्थानक से नगर के खातर महल में होगा।
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संस्थान के मंत्री अजीत नाहर व प्रचार मंत्री सुधीर जैन ने बताया कि शक्ति और भक्ति की नगरी चित्तौड़गढ़ में होली चातुर्मास के लिए जैन समाज के सभी बंधुओं व मातृशक्ति में काफी उत्साह है व सभी पारंपरिक रूप से मंगल प्रवेश में सम्मिलित होकर धर्म लाभ प्राप्त करेंगे। संघ अध्यक्ष हस्तीमल चोरड़िया ने बताया कि खातर महल में मंगल प्रवचन प्रातः 9 बजे से 10.30 बजे तक होंगे।चोरड़िया ने सभी श्रावकों व श्राविकाओं से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ उठावें।