वीरधरा न्यूज़। शंभूपुरा@ डेस्क।
शंभूपुरा।सतखंडा गांव में श्री कुंथुनाथ व चंदा प्रभु जैन श्वेतांबर मंदिर की ध्वजा महोत्सव के पूर्व दिवस पर दोपहर विजय मुहूर्त में महाप्रभावी श्री उवासग्गहरम महा पूजन का आयोजन हुआ इसके अंतर्गत धान का मांडला बनाया गया। भगवान पार्श्वनाथ को अष्टद्रव्य समर्पित किए गए। महा पूजन के लाभार्थी समरथ मल, दिनेश कुमार नलवाया परिवार ने लाभ लिया।
इस दौरान आयोजन में झिनो झिनो उड़े रे गुलाल, केसरिया केसरिया आज हमारे रंग केसरिया, आई शुभ घड़ी देखो मारे आंगणे आदि अनेक भजनों की प्रस्तुति पर भक्त मंत्र मुक्त हो खूब झूमे। संपूर्ण कार्यक्रम में संगीतकार विनीत जैन ने संगीतमय गीतों की प्रस्तुति दी। समापन शांति कलश व 108 दीपक की महाआरती के साथ हुआ।
इस दौरान सतखंडा सहित निंबाहेड़ा, चित्तौड़, शंभूपुरा, बामनिया आदि गांव से समाज जन मौजूद रहे।