वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़ जिले में अब लगातार कोरोना प्रकोप बढ़ता नजर आ रहा है बता दें कि जहां शनिवार को जिले में 22 नए केस सामने आने के बाद रविवार को भी आई रिपोर्ट के अनुसार जिले में 13 और नए केस सामने आए हैं।
पीएमओ दिनेश वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को प्राप्त रिपोर्ट में चित्तौड़गढ़ जिले में 13 नए केस आए हैं वही शंभूपुरा में लम्बे समय बाद एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है शंभूपुरा कि रेलवे कॉलोनी में एक महिला जोकि चित्तौड़गढ़ जांच करवाने गई थी इस दौरान उसका कोरोना सैंपल लिया गया और रविवार को आई रिपोर्ट में वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई।
बता दें कि क्षेत्र में लगातार लोगो द्वारा की जा रही लापरवाही कोरोना विस्फोट की ओर ले जाती नजर आ रही है।