वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
शंभूपुरा।सावा के निकटवर्तीय गढ़ पायरी गांव में चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा के आज गुरुवार को चौथे दिन हरि कथा वाचक श्री कृष्ण किंकर महाराज ने ध्रुव चरित्र, भरत जी व भक्त प्रह्लाद की कथा का विस्तार से वर्णन किया उन्होंने बताया कि पापी से पापी व्यक्ति भी यदि भगवान की शरण में चला जाए और भगवान के भजन करें तो उसे भी मोक्ष हो सकता है।
कालु सिह शक्तावत ने बताया कि इसके पश्चात कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कथा यजमान देउ कुंवर, भ्राता माधव सिंह व गोपाल सिंह शक्तावत ने बताया कि कथा का समय प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक रखा गया है जिसमें आसपास के गांवो से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर कथा का आनंद ले रहे हैं। शुक्रवार को कथा में माखन चोरी, कालिया मर्दन, गोवर्धन धारण व रासलीला का झांकियां सहित वर्णन होगा।