Invalid slider ID or alias.

700 ग्राम अवैध अफीम एवं 82000 रुपए जप्त किए, 2 अभियुक्त गिरफ्तार।

वीरधरा न्यूज़। पारसोली@ श्री तरुण सिंह।


पारसोली। थानांतर्गत पुलिस नाकाबंदी के दौरान कोटा की तरफ से आ रहे बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर दो युवक 700 ग्राम अवैध अफीम व 82000 रुपए के साथ पकड़े गए। पारसोली थानाधिकारी संजय गुर्जर ने बताया की नाकाबंदी के दौरान कोटा की तरफ से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक थाने के बाहर नाकाबंदी देख भागने लगे। जिसे पारसोली थानाधिकारी ने जाप्ता को लेकर घेरा डालकर दोनो युवकों को मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने मोटरसाइकिल की तलाशी ली तो मोटरसाइकिल की टंकी पर सीट कवर में एक कपड़े की लाल थैली के अंदर 700 ग्राम अवैध अफीम एवं 82000 रुपए व मोटरसाइकिल को जप्त कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में दोनो ने अपना नाम दीपक अहीर पिता रामेश्वर लाल अहीर (28) निवासी सेमलिया थाना शंभूपुरा जिला चित्तौड़गढ़ एव अभिषेक पिता वीरेंद्र लोहार (20) निवासी सेमलिया थाना शंभूपुरा जिला चित्तौड़गढ़ बताया। दोनों ने अवैध अफीम कैलाशचंद्र पिता नगजी राम निवासी धामन्चा थाना बेगूं जिला चित्तौड़गढ़ से लेकर आना बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान कमल चंद्र द्वितीय अधिकारी बेगूं को सौंपा।
इस दौरान टीम में पारसोली थानाधिकारी संजय गुर्जर, मोहम्मद शरीफ, रणजीत, हरिशंकर, सुरेश, प्रहलाद सिंह शामिल थे।

Don`t copy text!