Invalid slider ID or alias.

पायरी में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ,  भव्य शोभायात्रा निकाली।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा @ डेस्क

पायरी गांव में चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय श्रीमद भागवत  कथा के प्रथम दिवस में हरिकथा वाचक कृष्ण किंकर महाराज भीलवाड़ा ने मंगला चरण के साथ भागवत कथा का शुभारंभ किया।

कालु सिह शक्तावत पायरी ने बताया कि पायरी गांव में भागवत जी की शोभायात्रा निकाली गई। प्रथम दिवस में गोकरण जी कथा व महात्म्य का विस्तार से वर्णन हुआ, महाभारत के प्रसंगों का भी वर्णन किया गया। राजा परीक्षित व सुखदेव जी का मिलन के पश्चात आरती हुई और प्रसाद वितरण किया गया।

कथा यजमान देव कंवर माधव सिह व गोपाल सिंह शक्तावत ने बताया कि कथा का समय प्रतिदिन सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा, कथा का समापन 21 मार्च को होगा।

Don`t copy text!