वीरधरा न्यूज़.शंभूपुरा @ डेस्क
शंभूपुरा।शंभूपुरा थाने में अरनिया पन्थ की एक महिला ने 5 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मेरी नाबालिक बेटी को अरनिया पन्थ का एक लड़का भगाकर ले गया। जिसकी शंभूपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई।
मामले में लम्बे समय तक बालिका को पुलिस द्वारा नही ढूंढ पाने पर महिला ने पुलिस कार्यवाही पर सवालिया निशान लगाते हुए, महिला ने मीडिया से रूबरू होकर शंभूपुरा पुलिस द्वारा कार्यवाही नही करने की बात भी कही थी इसके बाद जब मामला जिला पुलिस अधीक्षक के पास पहुचा तो जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने त्वरित कार्यवाही के आदेश दिए।
जिस पर शंभूपुरा पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मिलाप के तहत नाबालिक को अजमेर जिले के पुष्कर से डिटेन कर बाल कल्याण समिति चित्तौड़गढ़ के समक्ष पेश किया गया, जहा से नाबालिक को उसकी माता को सुपर्द कर दिया गया।
मामले में जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह ने बताया की बच्ची को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया मामले में जांच जारी है।