वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
राजकीय माध्यमिक विद्यालय, भोईखेड़ा में पूरे भवन मय चारदीवारी मरम्मत व रंग-रोगन कार्य बिड़ला सीमेंट के सीएसआर विभाग ने पूर्ण करवाकर विधार्थियों के उपयोगार्थ सौंप दिया।
प्रधानाध्यापक अंजलि सालवी ने बताया की विधालय की अध्यापिका अभिलाषा ओझा पार्षद बालकिशन भोई के प्रयासों से आज बिड़ला सीमेंट वर्क्स के अधिकारी यूनिट हेड अनुज भूतड़ा, नगेन्द्र सिंह चुंडावत, रतिकांत चौधरी, रणजीत प्रसाद, जयेश ने जिला परियोजना समन्वयक सत्यनारायण शर्मा, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र गदिया, पार्षद बालकिशन भोई, रेशमा कहार, विधालय विकास समिति अध्यक्ष नारायण लाल भोई व विधालय स्टाफ व ग्रामवासियों की मौजूदगी में इन कार्यों का लोकार्पण किया।
बिड़ला सीमेंट के यूनीट हेड अनुज भुतडा ने बताया कि इस मरम्मत कार्य के अंदर सम्पूर्ण विधालय परिसर की मरम्मत, रंग-रोगन, तीनों शौचालय मरम्मत (स्टाफ-बालक-बालिका), खिडकी- वेन्ट पर वायरगेज लगवाना, आदि कार्य करवाए गये।
बिड़ला सीमेंट द्वारा विधालय में किये इस सहयोग के लिए विधालय परिवार की तरफ से बिड़ला सीमेंट के सभी अधिकारियों का मेवाड़ी पाग पहनाकर, उपरना ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया ।