चित्तौड़गढ़।विश्व उपभोक्ता दिवसके अवसर पर चित्तौड़गढ़ में एक विचार गोष्टि का आयोजन रखा गया है। जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष में जिला रसद अधिकारी कार्यालय चित्तौड़गढ़ एवं कट्स मानव विकास केंद्र सेती के संयुक्त तत्वावधान में प्लास्टिक प्रदूषण से कैसे निबटे एक विचार गोष्ठी 15 मार्च सोमवार को दोपहर 2 बजे कट्स मानव विकास केंद्र परिसर रावला चौक सेती चित्तौड़गढ़ में रखी गई है जिसमें सभी आमजन आमंत्रित हैं।
डीएसओ शर्मा ने सभी से विचार गोष्ठी में शामिल होकर उपभोक्ताओं, उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत प्रतिनिधियों को मार्गदर्शन एवं सानिध्य प्रदान करने का आग्रह किया।