पुन्दलौता की प्राचीन शिव गुफा बनी जन-जन की आस्था का केन्द्र सीढि़यों का निर्माण होने से पयर्टन स्थल की मुहिम को लग गये चार चांद।
वीरधरा न्यूज़।डेगाना (नागौर)@श्री महेंद्र कुमावत।
प्राचीन समय से ही ग्राम पुन्दलौता व डेगाना गांव के बीच में पहाडि़यों की चोटी पर स्थित प्राचीन शिव गुफा दिनों-दिन श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केन्द्र बिन्दु बन गई है। पुन्दलौता की शिव गुफा पहाड़ी पर प्राचीन समय से ही गुफा में भगवान भोलेनाथ का शिवलिंग बना हुआ है। बुधवार को महा शिवरात्रि के मौके पर कई धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही शिवरात्रि का पर्व भी पूरे धूमधाम से मनाया गया। पिछले कई सालों से प्राचीन शिव गुफा की दुर्गम रास्ते पर श्रद्धालुओं को पहाड़ी पर चढऩे में परेशानियों का सामना करना पड़ता था परन्तु पिछले साल ही ग्राम पंचायत पुन्दलौता की सरपंच बनी प्रियंका चौधरी, युवा समाजसेवी मुकेश टांडी व चेनाराम टाड़ा पुन्दलौता सहित ने मिलकर एक मुहिम चलाई थी। प्राचीन शिव गुफा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करते हुए सबसे पहले अभियान में सीढि़यों का निर्माण करवाया जाएं। मुहिम को आगें बढ़ाते हुए इस बार शिवरात्रि के मौके पर सैकड़ों सीढि़यों का निर्माण दुर्गम रास्ते में पहाड़ी के ऊपर कर दिया गया। इससे इस बार शिवरात्रि को श्रद्धालुओं के लिए दुर्गम रास्ते में आवागमन में सुगमता रही। इससे कई बुजुर्ग ग्रामीण श्रद्धालु, कई बीमार लोगों ने भी शिव गुुफा के दर्शन किए। इस दौरान शिवरात्रि के मौके पर सुबह से लेकर शाम तक हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी तो पहले दिन भी रात्रि को जागरण सहित कई धार्मिक कार्यक्रमों का दौर चला। दिनभर आसपास के गांवों सहित क्षेत्रों व जिलेभर से लोग शिव गुफा में पदयात्राएं डीजे के संग लेकर दर्शन के लिए पहुंचे।
शिव गुफा में सीढि़यों का निर्माण सबसे अहम कदम
युवा समाजसेवी मुकेश टांडी व चेनाराम टाड़ा पुन्दलौता ने बताया कि जन-जन की आस्था का केन्द्र बिन्दु प्राचीन शिव गुफा के विकास को अब पंख लग चुके है। सीढि़यों का निर्माण दुर्गम रास्ते में करवा दिया गया है। आने वाले समय में जन सहयोग से पहाड़ी व गुफा को पर्यटन स्थल के रूप में पूर्णतया विकसित करते हुए कई प्रकार के विकास कार्यो को आगें बढ़ाएंगे। सीढि़यों का निर्माण होने से शिवरात्रि पर इस बार श्रद्धालुओं की भीड़ भी हजारों की संख्या में बढ़ गई।