Invalid slider ID or alias.

महाशिवरात्रि के अवसर पर निकला भव्य घोष संचलन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।


कपासन। गुरूवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कपासन नगर के 70 घोष वादकों द्वारा भव्य पथ संचलन निकाला गया।
खण्ड घोष प्रमुख सागर पाराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि घोष संचलन वाहिनी प्रमुख गोपाल सालवी के नेतृत्व में तीन गण रचना बनाई गई। जिसमें विभिन्न वाद्य यंत्रों के साथ 9 प्रणव वादक, 24 आनक वादक, 24 शंख वादक 8 झल्लरी वादक एवं 5 ट्रायंगल सहित कुल 70 घोष वादकों द्वारा मधुर स्वर लहरियों में भव्य घोष संचलन निकाला गया हैं।
संचलन प्रातः 10 बजे श्री पंचमुखी हनुमानजी के मंदिर प्रांगण से शुरू हुआ।जो क्रमशः पुराना राशमी रोड़ से भेरु जी चौक होते हुए पायक मौहल्ला, आचार्य मौहल्ला, सुनारिया मन्दिर,नया बाजार, सिरोया मौहल्ला,रेगर बस्ती, कैलाश टाकीज, चूंगी नाका, गोयल हास्पीटल, आदर्श कालोनी, सोमेश्वर महादेव, उदयपुर रोड़, पांचबत्ती चौराहा,नया बस स्टैंड, कुम्हार मौहल्ला होते हुए लोडकिया चौक,सदर बाजार से सुनारिया मन्दिर आदर्श विद्या निकेतन के सामने सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर चितौड़ विभाग गौ सेवा प्रमुख अम्बिका प्रसाद जायसवाल, खण्ड कार्यवाह प्रहलाद सिंह चारण, सह खण्ड कार्यवाह रतन टांक, खण्ड शारीरिक प्रमुख देवेन्द्र जायसवाल, नगर कार्यवाह सम्पत सुथार, विश्व हिन्दू परिषद अध्यक्ष दिलीप कुमार बारेगामा,भारत विकास परिषद के बादशाह सिंह, नगर पालिका पार्षद मुकेश कुमार पलोड, पूर्व पार्षद सोहनलाल खटीक, हेमन्त कुमार विकास कुमार बारेगामा, अभिषेक दुग्गड सहित अनेक नगर वासियों ने भाग लिया।


नगर के विभिन्न चौराहों पर रंगोली एवं पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत किया गया।
घोष वादकों ने प्रमुख स्थानों पर घोष की मनमोहक रचनाएं बजा कर सभी का मन मोह लिया।
अन्त में खण्ड कार्यवाह प्रहलाद सिंह चारण ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Don`t copy text!